खनिज विभाग ने अवैध खनन परिवहन करते हुए 4 वाहनों को किया जब्त, पढे खबर

दीपक खताबिया June 15, 2022, 1:29 pm Technology

नीमच I अपर कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में खनिज अधिकारी देविका परमार के नेतृत्व में गजेंद्र सिंह डावर एवं टीम ने बीती रात्रि में नीमच, जीरन एवं नयागांव क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन करते हुए चार वाहनों को जब्त किया है । खनिज विभाग ने मुरम खोदते हुए एक जेसीबी, एक डंपर, एक ट्रेक्टर तथा एक ट्रेलर क्रमांक आर जे 09 जी 8398 से रेत जब्त कर संबंधित पुलिस थाने में पुलिस सुरक्षार्थ में खड़े किये गये हैं। जब्त वाहनों को अपर कलेक्टर के आगामी दण्डात्मक आदेश तक खड़े किये गये हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });