नीमच थाना मनासा मारपीट और छेडछाड के मामले के दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार पढे खबर

रवि राठौर की रिपोर्ट June 15, 2022, 5:28 pm Technology

नीमच पंचायत औऱ नगरीय निकाय चुनाव को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा फरार आरोपी और स्थायी वारंट को अधिक से अधिक गिर करने के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये हे।जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरंदर सिह कनेश और इंचार्ज एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के निर्दैशन औऱ थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे आज दो स्थायी वारंटियो को गिर करने मे सफलता मिली है। स्थायी वारंटी लालसिहं पिता हरलाल बंजारा उम्र 40 वर्ष नि सावनकुंड जिस पर अपराध क्रमांक 50/2012 धारा 323.294.506 भादवि मे फरार था और वारंटी गणेश पिता श्यामलाल मेघवाल उम्र 22 वर्ष नि तालाब की पाल मनासा जो अपराध क्रमांक 62/2020 धारा 354 भादवि मे फरार था को आज मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनको दोनो को ही न्ययालय मे पेश किया जा रहा है । महत्वपुर्ण भुमिका – उक्त वारंटियो को गिरफ्तार करने मे सउनि श्री भोपाल सिंह सिसोदिया, प्रआर राजकुमार यादव ,प्रआर विनोद शर्मा, आर अनील धनगर ,आर अनील धाकड , आर धर्मेन्द्र सोनगरा , आर नानालाल डामोर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });