नीमच,नीमच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात पर नीमच के विभिन्न मुद्दों के लिए सकारात्मक पहल कर जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। जिला प्रशासन ने मिलने निर्धारित नही किया। उसी को लेकर कांग्रेस जनों ने नीमच की विभिन्न समस्याओं के ध्यानाकर्षण हेतु विरोध प्रदर्शन किया।
गाँधीभवन में सबसे पहले कांग्रेस नेता ब्रजेश मित्तल,तरुण बाहेती,राकेश अहीर,महेश विरवाल,गजेंद्र यादव पहुंचे व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता को सुबह 11 बजे से गाँधीभवन में एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस नेताओं ने नीमच की विभिन्न मांगों के पोस्टर लहरा कर विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी भवन से विजय टॉकीज चौराहे के लिए निकले तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें गांधी भवन गेट के बाहर नही निकलने दिया और गान्धी भवन का गेट लगा दिया जिससे वहां जमकर नारेबाजी हुई। उसके पश्चात गांधी भवन के पीछे के रास्ते से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मुख्य सड़क पर आए जहां पुलिस ने बलपूर्वक में गिरफ्तार कर नीमच कैंट थाने में हिरासत में रखा। जहाँ मुख्यमंत्री के जाने के बाद शाम 6 बजे सभी कांग्रेस नेताओं को रिहा किया गया।
नीमच केंट पुलिस थाने में गिरफ्तारी होने वाले कांग्रेस जनों में जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती,नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति,अजा जिला अध्यक्ष महेश वीरवाल,संजीव पगारिया,भगत वर्मा,राकेश अहीर,संदीप राठौर,एनएसयूआई के महेश यादव,पार्षद मोनू लोक्स,पार्षद इकबाल कुरैशी, पार्षद राकेश सोनकर,पार्षद शराफत अली,जगदीश पुनर,नितिन हसीजा,पप्पू बना बांगरेड,मनीष कदम,लोकेश यादव,नितेश यादव प्रमुख रहे।
बॉक्स
--इन मुद्दों पर पोस्टर लहराकर किया विरोध प्रदर्शन--
-गेंहू का समर्थन मूल्य 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल किया जाए।
-नीमच जिले में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों शीघ्र मुआवजा दिया जाए।
-फसल बीमा की विसंगतियों को दूर कराया जाए और किसानों को राहत दी जाए।
-नीमच शहर में बंगला-बगीचा व्यवस्थापन में विसंगतियां दूर कर नियमों का सरलीकरण किया जाए।
-बंगला बगीचा की लीज रेंट व प्रीमियम की दरों को संशोधित किया जाए।
- नीमच जिले के 16 शासकीय विभाग मंदसौर से अविलंब नीमच में स्थानांतरित किया जाए।
-जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति की जाए।
-नीमच जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेंशन यूनिट स्थापित की जाए
-नीमच शहर में फुटबॉल व अन्य खेलों के लिए मैदानों का विकास किया जाए
-भाटखेड़ा फंटे से डुंगलवादा फंटे तक सिटी फोरलेन सड़क को शीघ्र बनाया जाए।
-नीमच-छोटीसादड़ी मार्ग बायपास मार्ग बनाया जाए।
- पंचायती राज की 2022-23 की विकास निधि राशि शीघ्र जारी की जावे।