KHABAR: श्रीसांवलियाजी मंदिर दानपात्र से निकले अब तक 17.50 करोड़ रुपए, तीसरे चरण में हुई 3.76 करोड़ की गिनती, सोने-चांदी का तोल बाकी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 30, 2025, 4:28 pm Technology

मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में एक बार फिर भक्तों की आस्था और श्रद्धा की झलक देखने को मिली है। हर महीने की तरह इस बार भी कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर 26 अप्रैल को मंदिर के दानपात्र खोले गए। इसके बाद से लगातार चरणबद्ध तरीके से दान राशि की गिनती की जा रही है। मंगलवार को गिनती के तीसरे चरण में 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई है। तीनों चरणों की राशि को मिलाकर अब तक कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपए की गिनती हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति की निगरानी में चल रही इस गिनती प्रक्रिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जा रही है और साथ ही मंदिर कर्मचारियों के अलावा बैंक प्रतिनिधि और पुलिस के जवान भी उपस्थित हैं। पहले चरण में हुई थी रिकॉर्ड तोड़ राशि की प्राप्ति दानपात्र खोले जाने के बाद पहले राउंड में 10 करोड़ रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई थी, जिसने सभी को चौंका दिया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था किस स्तर पर है और वे खुलकर दान करते हैं। मंदिर में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर दान करते हैं। दूसरे चरण में भी मिली बड़ी राशि रविवार को अमावस्या होने के कारण राशि की गिनती नहीं की गई थी। इसके बाद सोमवार को जब गिनती का दूसरा चरण शुरू हुआ, तो उसमें 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए की नकद राशि निकली। इन सभी राशि को बैंक में जमा कराया गया। विदेशी मुद्रा और ड्राफ्ट भी प्राप्त हुए मंगलवार को तीसरे चरण की गिनती राजभोग आरती के बाद शुरू की गई। इस दौरान मंदिर भंडार से निकली नकद राशि की गिनती में कुल 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और आइटम्स विदेशी मुद्रा और ड्राफ्ट भी प्राप्त हुए हैं, जिनकी अलग से आखिरी दिन में गिनती होगी। बुधवार को होगी शेष राशि की गिनती अब तक के 3 चरणों में 17 करोड़ 50 लाख रुपए की नकद राशि की गिनती पूरी हो चुकी है। लेकिन दान पात्र में अभी भी बड़ी मात्रा में दान राशि अभी भी बाकी है, जिसकी गिनती बुधवार 30 अप्रैल को की जाएगी। मंदिर समिति का अनुमान है कि इस बार कुल दान राशि 20 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });