नीमच - जम्मू-कश्मीर के पहलगांव क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सभी दिवंगत नागरिकों को गोमाबाई नेत्रालय परिवार द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेत्रालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्था के सीईओ, कमेटी सदस्य और स्टॉफ सदस्यों ने भाग लिया।
नेत्रालय परिवार ने कैंडल प्रज्वलित कर आतंकी हमले में दिवंगत हुए सभी नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रभावित परिवारजनों के प्रति आत्मीय संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सारा देश दुःख की घड़ी में दिवंगतों के परिवारजनों के साथ है और आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए देश की सरकार का पूर्ण समर्थन करता है।