नीमच -
नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले की सभी नगर परिषद व नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करें, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करें। प्रति मंगलवार अपने क्षेत्र में होने वाली जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें!
कलेक्टर चंद्रा ने जारी निर्देशों में कहा है कि सभी निकाय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई करवाने के साथ ही नगर के प्रवेश द्वार से निकासी तक की मुख्य सड़कों के दोनों ओर एवं वार्डो को पॉलिथीन मुक्त करेंl