नीमच - अहीर यादव समाज नीमच द्वारा बघाना मे गौवंश व अन्य जीव हेतु पानी की 35 टंकी रखी गई भीषण गर्मी को देखते हुए बैसहारा गौवंश व अन्य जीव के पीने की टंकीयो को आज बघाना के अलग अलग श्रेत्र शक्ति नगर विस्तार, रिटायर्ड कॉलोनी, जयसवाल कॉलोनी न्यू रेगर मोहल्ला अहीर मोहल्ला, रेल्वे कॉलोनी धनेरिया रोड ,द्वारिकापुरी नया बाजार बघाना ,मे इन टंकीयो को रखा गया जहा प्रतिदन बघाना के नागरिको द्वारा भरा जाएगा ताकि इन बेजुबान जीवो को पानी मिल सके इस सेवा कार्य मे गो सेवा दल नीमच टीम
अहीर यादवसमाज नीमच
नारायणी सेना नीमच
का सराहनीय योगदान रहा।