KHABAR: तबादलों में उलझ गई आयकर के बड़े छापों की जांच, 25 मई के बाद एक्शन में आएंगे आयकर के अफसर, जांच-पड़ताल दो माह से ठप, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 4, 2025, 4:19 pm Technology

भोपाल - पांच माह पहले राजधानी के मेंडोरी में इनोवा कार में मिले 52 किलो सोना और 11.68 करोड़ रुपए कैश की जब्ती और राजधानी के डेवलपर राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी की जांच तबादलों में उलझ गई है। इसी तरह का मामला सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और उनके सहयोगी राजेश केशरवानी के घर हुई छापेमारी की कार्यवाही से जुड़ा है। आयकर अफसरों के तबादलों के चलते इन सभी मामलों की जांच अब 25 मई के बाद ही फिर रफ्तार पकड़ सकेगी। अप्रेल में आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के एडिशनल कमिश्नर आदेश राय, पीसीआईटी भोपाल पीसी मौर्य समेत दो दर्जन से अधिक अफसरों को वित्त विभाग की राजस्व शाखा ने स्थानांतरित किया है। स्थानांतरित किए गए अधिकांश अधिकारी भोपाल और प्रदेश के अन्य जिलों में हुई बड़ी छापेमारी की कार्रवाई से जुड़े रहे हैं जिसमें करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं। छापेमारी में शामिल रहे कुछ ऐसे अफसर भी यहां से स्थानांतरित हुए हैं जिनकी अभी भोपाल और एमपी में तीन साल की पदस्थापना अवधि पूरी नहीं हुई थी। इसके अलावा इन छापों से जुड़े कुछ अधिकारी प्रमोट भी हुए हैं जिससे भी उनकी पोस्टिंग बदल गई है। नए अफसर समझेंगे पूरी कार्रवाई प्रोसेस आयकर विभाग अफसरों के तबादले पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने किए। इसके बाद नए प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ने एमपी -छत्तीसगढ़ में नए सिरे से अफसरों की जमावट कर पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों को 9 मई तक ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। ज्वाइन करने के बाद ये अधिकारी नए सिरे से छापेमारी की प्लानिंग करने के साथ पुराने मामलों की स्टडी करेंगे और इसके बाद आयकर विभाग की कार्यवाही में तेजी आएगी। विभाग के एक सीनियर अफसर के अनुसार 25 मई के बाद ही तबादलों के कारण उलझी जांच और अन्य कार्यवाही में तेजी आ सकेगी। पुरुषोत्तम त्रिपुरी रिटायर, सोनी आए प्रदेश में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के पद पर पदस्थ रहे पुरुषोत्तम त्रिपुरी मार्च में रिटायर हुए हैं। उनके स्थान पर नव नियुक्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पीसीसीआईटी) नव रतन सोनी ने पिछले माह ज्वाइन किया है। इसके बाद उन्होंने 27 अफसरों की नए सिरे से पोस्टिंग की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });