KHABAR: विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का रिसेप्शन, उपराष्ट्रपति, तीन राज्यों के राज्यपाल, मध्यप्रदेश के सीएम सहित कई मंत्री आएंगे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 4, 2025, 12:57 pm Technology

ग्वालियर - ग्वालियर में रविवार चार मई को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की शादी का रिसेप्शन है। जिसमें वीवीआईपी का मेला ग्वालियर के मेला मैदान पर लगने वाला है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों के राज्यपाल, सीएम मध्यप्रदेश सहित केन्द्र और राज्य के कई मंत्री आएंगे। जिस कारण रविवार को पूरा शहर हाई अलर्ट पर रहेगा। 20 वीवीआईपी व वीआईपी की सूची तो अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस के पास पहुंच गई है। वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। शहर का गोला का मंदिर रविवार को आम वाहनों के लिए लॉक रहेगा। कई रूट पर यहां का ट्रैफिक भी बदला गया है। ग्वालियर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी हुई है और शादी का रिसेप्शन रविवार (चार मई) को होने जा रहा है। रिसेप्शन मेला प्रांगण में होने जा रहा है। जिसमें उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, भारत सरकार के कई मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार शाम को विशेष विमान से परिवार के साथ ग्वालियर आएंगे। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ग्वालियर आएंगे। केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के मंत्री होंगे शामिल विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में उप राष्ट्रपति व तीन राज्यों के राज्यपाल के अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नागर सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उईके सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री भी ग्वालियर आ रहे हैं। समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कृष्णा गौर, राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी भाजपा महेन्द्र सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डे के अलावा प्रदेश मंत्रीमंडल के आधा दर्जन से अधिक सदस्य भी ग्वालियर आ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जामवाल, प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद सहित प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आएंगे। वीवीआईपी मूवमेंट तीन दिन छुट्‌टी पर रोक वीवीआईपी एवं वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन दिन की छुट्टी पर रोक लगा दी है। इतने अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन को देखते हुए उनकी व्यवस्थाओं में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पुलिस कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। संभाग के नेता भी रहेंगे शामिल इस समारोह में ग्वालियर-चंबल संभाग के मंत्रियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कल होने वाले समारोह में ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में नेताओं का मेला लगने वाला है। मेहमानों की तीन गेट से होगी एन्ट्री कार्यक्रम स्थल पर तीन गेट बनाए जा रहे हैं। जिसमें एक गेट से वीवीआईपी गेस्ट की एन्ट्री होगी। यहीं से उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, सीएम व केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य मंत्री प्रवेश करेंगे। इसके अलावा दूसरे गेट से प्रदेश के मंत्री व मीडिया व अन्य अफसर की एन्ट्री होगी। एक गेट से शहर के गणमान्य नागरिक व अन्य की एन्ट्री होगी। तीन हजार पुलिस जवान व अफसर रहेंगे तैनात मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर के बेटे की शादी में शहर में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। एयरपोर्ट व स्टेशन से लेकर सड़क मार्ग पर कड़ी चौकसी है। एयरपोर्ट, स्टेशन से लेकर मेला प्रांगण तक 3 हजार जवान व अफसर तैनात किए जा रहे हैं। सुरक्षा की कमान खुद आईजी ग्वालियर व डीआईजी ग्वालियर रेंज संभाल रहे हैं। ड्रोन से भी रास्तों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक रूट भी परिवर्तित किए गए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });