मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की गई 4 बाइक बरामद की। 26 मार्च को बरखेड़ा नायक गांव से बाइक (एमपी 44 एमएल 6811) के चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से चोरी बाइक के बारे में जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की। पुलिस ने मुकेश पिता बालकिशन राठौर (30), नवीन पिता राजू व्यास (24), धीरज सिंह पिता पर्वत सिंह राजपूत (21), राजूसिंह पिता रामसिंह राजपूत (27) सभी निवासी गांव बालौदा थाना गरोठ को गिरफ्तार किया।