KHABAR: मनासा पुलिस की बड़ी सफलता, 04 राज्यो में चोरी के अपराधो मे फरार अन्तर्राज्जीय चोर को बल्क मात्रा मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 22, 2025, 4:06 pm Technology

मनासा पुलिस की बड़ी सफलता, 04 राज्यो में चोरी के अपराधो मे फरार अन्तर्राज्जीय चोर व स्थाई वारंटी को मनासा पुलिस द्वारा बल्क मात्रा मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार मनासा - पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एंव थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा निकिता सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी मनासा की पुलिस टीम द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब के साथ शातिर अन्तर्राज्जीय चोर को किया गया गिरफ्तार । ::- घटना का संक्षिप्त विवरण-::- दिनांक 21-05-2025 को प्र.आर. गुड्डुलाल गुर्जर को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर मनासा रामपुरा रोड़ न्यु बायपास तिराहा पर बने यात्री प्रतिक्षालय मे किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अक्षय उर्फ भोला बाछड़ा पिता मुकेश बाछड़ा निवासी बर्डिया थाना मनासा के कब्जे से दो केनो में भरी अवैध शराब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना मनासा पर अपराध क्रं. 218/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। उक्त आरोपी तेलगांना, आन्द्रप्रदेश, कर्नाटक एवं गोवा में चोरी के प्रकरणों में वांछित है जिसकी गिरफ्तारी की सूचना संबंधित पुलिस को उपलब्ध कराई गई। आरोपी अक्षय बाछडा 3 वर्ष से थाना मनासा का स्थाई वारंटी होकर फरार था । -::- गिरफ्तार आरोपी-::- अक्षय उर्फ भोला बाछड़ा पिता मुकेश बाछड़ा निवासी बर्डिया थाना मनासा -::- जप्तसामग्री -:- दो केनो में भरी अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 60 लीटर किमती 6000 रु. -::- सराहनीय कार्य-::- थाना मनासा के सउनि. राजकुमार यादव, प्रआर. गुड्डुलाल गुर्जर, आर. अनिल असवार, आर. अनिल धनगर, आर. दीपक सेन, आर. कुशलपाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });