मंदसौर - मंदसौर जिले में गरोठ पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। मेलखेड़ा-गरोठ रोड पर वारनी फंटे के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
22 मई को उप निरीक्षक जया भारद्वाज और उनकी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेलखेड़ा की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार आया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया।
तलाशी में 2.720 किलो अफीम मिली
उप निरीक्षक जया भारद्वाज ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम विजय सिंह (40) पुत्र मोरसिंह निवासी विशनखेड़ा, थाना मनोहर, जिला झालावाड़ (राजस्थान) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो 720 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग 4.08 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
गरोठ थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अफीम तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।