KHABAR: MP के हर जिले में बनेंगे तीन मंजिला पंचायत भवन, मंदसौर में मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- गिरता जल स्तर हमारे लिए चुनौती, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2025, 12:19 pm Technology

मंदसौर - प्रदेश के हर जिले में अब आधुनिक और सुविधायुक्त तीन मंजिला पंचायत भवन बनेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को मंदसौर में पंच-सरपंच सम्मेलन में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में ये भवन तैयार होंगे और इनमें तकनीकी सेवाओं के लिए सब इंजीनियर के ऑफिस भी होंगे। मंत्री ने कहा कि पंचायतीराज को मजबूत बनाने के लिए सरकार हर पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। जल संरक्षण, पुराने जल स्रोतों के जीर्णोद्धार और स्वच्छता जैसे विषयों पर पंचायतों को जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि गिरता हुआ जलस्तर हमारे लिए चुनौती की बात है। मध्य प्रदेश सरप्लस वाटर वाला राज्य है। हम नदियों के मायके कहे जाते है, लेकिन इसी भूमि पर जल में गिरावट हम सब के लिए चेतावनी है। इसलिए हमे अभी संभलकर पौधारोपण पर विचार करना चाहिए। स्वच्छता में उत्कृष्ट पंचायतों को किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान गांधीसागर, संधारा, बूढ़ा और दीपाखेड़ा के सरपंचों को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर सम्मानित किया गया। मंत्री पटेल ने कहा कि आने वाले वर्षों में पंचायतों को न सिर्फ योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा, बल्कि खुद के संसाधन भी खड़े करने होंगे। जल संरक्षण पर दिया बोरी बंधान का सुझाव मंत्री ने कहा कि हर पंचायत अपने क्षेत्र में जलस्रोतों को चिह्नित करे और उन्हें पुनर्जीवित करने की योजना बनाए। उन्होंने बारिश के बाद बोरी बंधान करने की सलाह दी ताकि जल स्तर बढ़ सके और जल संकट को टाला जा सके। सांसद ने सरकार की योजनाएं गिनाई इस मौके पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्मोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विचारों पर चलकर समाज में सेवा और स्वच्छता की भावना को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसी सरकारी योजनाओं की प्रगति भी गिनाई। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था रामराज की कल्पना को साकार कर सकती है। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से अपने क्षेत्र का नेतृत्व करें। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल संरक्षण में देवी अहिल्याबाई के योगदान की सराहना की। उन्होंने मध्य प्रदेश में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });