KHABAR: एक जिला एक औषधी उत्‍पाद अश्‍वगंधा पर विकासखण्‍ड स्‍तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 23, 2025, 8:09 pm Technology

नीमच - जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधी उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों के कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय विकासखण्‍ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन दलपतपुरा ग्राम पंचायत भवन नलखेड़ा एवं ग्राम पंचायत भवन धामनिया में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। नीमच में उद्यानिकी विभाग के मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार प्रजापत ,सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.बादर सिंह वास्केल,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार , भावना माली, जितेन्द्र खमोरिया,सुरेश बुंदेला, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार , शैलेन्द्र पाटीदार तथा जावद में उद्यानिकी विभाग से कमलेश चौहान,कुमारी आरती शर्मा डॉ.नरसिंह चौहान, डॉ.निकिता बघेल, हरीश दास बैरागी, विनीत सोनी ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });