KHABAR: बेमौसम आंधी तूफान और बारिश ने मचाई तबाही फसलों को नुकसान,घरों की छतें उड़ी, घर का राशन, कपड़े और अन्य सामान हुए खराब, भाजपा सरकार शीघ्र सर्वे करवाकर पीड़ितो को दे मुआवजा - सत्यनारायण पाटीदार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2025, 12:07 pm Technology

नीमच - फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है लेकिन इस साल गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी कई जगहों पर बेमौसम बरसात हो रही है। बैमौसम हो रही इस बरसात से कई तरह की परेशानियों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में चिलचिलाती धूप के बाद इस मौसम में बेमौसम बारिश ने किसानों का बहुत बड़े पैमाने पर नुकसान कर दिया है। किसानों की फसल के साथ ही कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। भाजपा की प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को क्षेत्र में सर्वे कराकर पीड़ितो को शीघ्र मुआवजा देना चाहिये। उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनपद अध्यक्ष व प्रदेश काँग्रेस के सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। कई घरों की छतें उड़ गईं और खेतों में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। सोलर पैनल सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण उनके घर का राशन, कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह खराब हो गए। इस बेमौसम बारिश के कई नुकसान देखने को मिला रहे है। श्री पाटीदार ने बताया कि मौसम में आए एकाएक परिवर्तन का विपरीत असर देखने को मिल रहा है। आंधी तूफान के साथ बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को अब अपने सामने चारों तरफ नुकसान ही नुकसान नजर आ रहा है। तेज आंधी तूफान से फसल खेत में गिर गई। जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में भी लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। तेज हवा, तूफान से आम की फसल भी इससे प्रभावित हुई है। हवा आंधी से पेड़ो को भी नुकसान पहुंचा है उसकी टहनी टूट कर गिरने से कई जगह लोगों की परेशानी बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज शाम को बदल जाता है । अंचल में निरंतर चल रहे तेज आंधी तूफान से किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई गांवों मे तैयार हो रही फसल प्रभावित हुई है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि, जावद विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार वर्षा, आंधी तूफान चलने के कारण किसानों की फसलें को नुकसान पहुंचने का क्रम जारी है। प्राकृतिक विनाश जारी है। किसानों को काफी नुकसान हो चुका है । किसान चिंतित व परेशान हैं। श्री पाटीदार ने भाजपा सरकार व जिला प्रशासन से किसानों सहित पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है। पाटीदार ने मांग की है कि सरकार को जल्द सर्वे कराकर किसानों व पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत और मुआवजा दिया जाये। पाटीदार का कहना है कि सरकार को जल्द सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि देनी चाहिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });