नीमच - नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम में नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत स्थानीय सान्दिपनी शासकीय कन्या उ.मा.वि. नीमच कैंट में आईटी एवं ब्यूटी वैलनेस की दो ट्रेड संचालित है I इन दोनों ट्रेड में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में रोज़गार मूलक ऑन जॉब प्रशिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षक विजय कुमार चौहान (आईटी) एवं सोना शर्मा (ब्यूटी एंड वैलनेस ) द्वारा 1 से 23 मई 2025 के बीच 20 दिवसीय प्रशिक्षण कक्षा 10 वी एवं 12 वी की छात्राओ को दिया गया।प्रशिक्षण के दोरान छात्राओ को कंप्यूटर संबधित हार्डवेयर,सॉफ्टवेयर,कंप्यूटर नेटवर्किंग एवं कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान की व्यावहारिक जानकारी दी। इसमे ऑनलाइन आवेदन भरना आधार कार्ड ,पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करना जॉब सर्चिंग एवं ई-मेल अकाउंट बनाने सहित विभिन्न प्रकार की फाइलों को अपलोड एवं डाउनलोड करना सिखाया I इसी प्रकार ब्यूटी एंड वैलनेस की व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोना शर्मा ने कक्षा 10वी एवं 12 वी की छात्राओ को ब्यूटी पार्लर से संबंधित विभिन्न जानकारी तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया I प्रशिक्षण के दोरान शाला के प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने छात्राओ द्वारा सीखे गए ज्ञान का परीक्षण किया एवं प्रश्न पूछे I प्राचार्य जैन ने छात्राओ को बताया कि वर्तमान समय में परम्परागत पढाई के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी जरुरी है I इसके तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग का बहुत महत्त्व है ,इसमे सीखे गए ज्ञान से छात्राए आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सकती है ओर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकती है I इसके साथ ही भविष्य में स्वयं का व्यवसाय भी खोल सकती है I