KHABAR: कुल्हाडी से पत्नी का गला काट कर हत्या करने वाला फरार आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2025, 7:51 pm Technology

मनासा - पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं एस.डी.ओ.पी. मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा पुलिस टीम की मदद से दिनांक 22.05.2025 की रात्री को कुल्हाडी से पत्नी का गला काट कर हत्या करने वाला फरार आरोपी पति गिरफ्तार, पुलिस थाना कुकडेश्वर को आरोपी पति को 36 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरण 01. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 103(1),109 बी.एन.एस. में फरियादी मदनलाल पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 40 साल निवासी गावं कडीखुर्द थाना कुकडेश्वर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.05.2025 की रात्री को उसके जमाई जितेन्द्र पिता राजाराम बंजारा निवासी गावं मुण्डला थाना महिदपुर जिला उज्जैन जो करीब 3 वर्षों से गावं कडीखुर्द में ही उसकी पत्नि आशाबाई व दो बच्चो सहित रह रहा था ने रात्री में हुए पारिवारिक विवाद के चलते बहन आशाबाई उम्र 35 साल के गले व हाथ पर धारदार कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी है तथा बीच बचाव करने में उसके भांजे नितिन उम्र 15 के भी गले व हाथ में कुल्हाडी की चोट आई है जो अस्पताल में भर्ती है। तथा उसका जीजा जितेन्द्र बंजारा घटना घटित करने के बाद से ही फरार हो गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कुकडेश्वर पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मृतिका आशाबाई बंजारा के शव का पी.एम. कराकर शव का दाह संस्कार हेतु उसके भाई मदनलाल बंजारा के सुपुर्द किया गया। आरोपी जितेन्द्र बंजारा की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर दो अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 36 घण्टे के अंदर पत्नी का गला काट कर हत्या करने वाले आरोपी पति जितेन्द्र पिता राजाराम बंजारा उम्र 40 साल निवासी गावं मुण्डला थाना महिदपुर जिला उज्जैन को मजबुत आसूचना संकलन कार्य की मदद से जिला उज्जैन से पकडने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र बंजारा से घटना के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर उसकी पत्नि आशाबाई का गला काट कर हत्या करना स्वीकार किया व बीच बचाव करने आये उसके लडके नितिन पर भी कुल्हाडी से प्राणघातक हमला कर घायल करना बताया है। आरोपी जितेन्द्र बंजारा को गिरफ्तार करने के कारण से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, उनि. पी.डी. डामोर, सउनि. दिलीप कुमार कलमोदिया, सउनि. रामचन्द्र गौड, प्र.आर. मंगलेश यादव, प्र.आर. अंकितसिंह चौहान, आर. भुरसिंह डोडियार, आर. दीपक परमार, आर. ईश्वरलाल चौहान, आर. सुनिल भुरिया, आर. लौकेश मालवीय, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर. जीवनराम गुर्जर सहित पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });