KHABAR: सीएम मोहन नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए, विकसित भारत @ 2047 के लिए राज्यों की भूमिका पर फोकस, इकोनॉमी पर डिस्कसन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2025, 1:52 pm Technology

भोपाल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में हो रही नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हो रहे हैं। बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल हैं। बैठक की थीम विकसित भारत के लिए विकसित राज्य है। बैठक में भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर जोर दिया जाएगा। वहां केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी। एमपी की अर्थव्यवस्था की जानकारी देंगे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैठक में शामिल होने के लिए कल रात में ही दिल्ली पहुंच गए हैं। आज वे बैठक में नीति आयोग के संबंधित मसलों पर एमपी की व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। बताया जाता है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था पर फोकस करना है। साथ ही चालू वित्त वर्ष के बजट 2025-26 में किए गए नवाचार और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार होना तय माना जा रहा है। इन मुद्दों पर भी चर्चा संभावित केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश के सामने मौजूद विकास से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताएगी। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस तरह आधारशिला बन सकते हैं, यह भी बताया जाएगा। उद्यमिता, कौशल और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा होगी। बैठक में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस को बढ़ावा देने, महानगरों के अलावा छोटे शहरों पर भी फोकस रहेगा। इसमें विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों को नए विकास इंजन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा होगी। इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री ग्रामीण गैर-कृषि रोजगार के अवसरों और शहरी अनौपचारिक क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। हरित अर्थव्यवस्था के अवसर और ग्रीन एनर्जी से अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा होगी। हरित अर्थव्यवस्था पर चर्चा में भारत की स्थायी विकास की प्रतिबद्धता के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा पर विचार होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });