नीमच - एसडीएम जावद प्रीति संघवी ने पुलिस थाना रतनगढ़ में राजसात 9 वाहनों पुलिस थाना सिंगोली में राजसात 8 वाहनों एवं पुलिस थाना जावद में राजसात 54 वाहनों की धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति है, तो अपना दावा आपत्ति एसडीएम न्यायालय जावद में 15 दिवस में लिखित में प्रस्तुत कर सकता हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने से प्राप्त की जा सकती है।