रतलाम - रतलाम के जावरा में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू जागरण मंच के नेता को चांटा मारने का आरोप है। आरोपी आसिम कुरैशी ने उनसे कहा कि यहां तिलक लगाकर मत आना। यह मुस्लिम मोहल्ला है। घर में पिस्टल रखी है। गोली मार दूंगा।
घटना शुक्रवार शाम 5.45 बजे की है। मामले की जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने जावरा सिटी थाने का घेराव कर दिया। ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हंगामे के देखते हुए यहां 6 थानों की फोर्स तैनात की गई है। जावरा सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। मौके पर जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय, सीएसपी दुर्गेश आर्मों पहुंचे।
जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आसिम पिता सलीम कुरैशी निवासी मुगलपुरा समेत उसके पिता, मां व बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जा रहा है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
मुस्लिम मोहल्ले में आने को लेकर विवाद
हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर का जावरा के मुगलपुरा में नमकीन दुकान में काम करते है। शुक्रवार शाम 5.45 बजे क्षेत्र का आसिम पिता सलीम कुरैशी कारखाने पर आया। सूरज महावर को कहा कि तिलक लगाकर क्यों आता है। यह मुस्लिम मोहल्ला है। इस बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद का वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने पहले चांटा मारा। फिर धक्का दे दिया। वीडियो में दो महिलाएं भी दिख रही है।
आरोपी 8 दिन पहले जेल से बाहर आया
आरोपी आसिफ कुरैशी 8 दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है। बताया जाता है कि जब जेल से बाहर आया था तब भी इसका जमकर स्वागत सत्कार हुआ था। आतिशबाजी की गई थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।