नीमच - कलेक्टर महोदय नीमच हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा
जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह एवं एडीईओ बी एल सिंगडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त जावद - सिंगोली संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में पंकज राठौर व दीपक आंजना आब उप निरीक्षक के साथ जिला आबकारी स्टाफ ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध की जा रही निरंतर कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 24.05.2025 को ग्वृत्त जावद के
ग्राम खेरखेड़ा ग्राम लक्ष्मीपुरा ग्राम कुंडला ग्राम महेंद्री आदि ग्रामों में चिन्हित संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 10 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 650 किलो महुआ लाहन ज़ब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 05 प्रकरण दर्ज किये गये है।
आज दिनांक को जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य लगभग 67000 रुपये है ।
आज की संयुक्त कार्यवाही मआबकारी आरक्षक महेश गेहलोत विलास दगिया, बलवंत भाटी, हंसराज बिलावल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी नीमच ने बताया कि अवैध शराब के माफियाओं के अड्डों पर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहे