KHABAR: ‘’एक जिला एक औषधी उत्‍पाद’’ के तहत प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 23, 2025, 12:51 pm Technology

नीमच - जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों की कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन भरभडिया (नीमच ब्लॉक) ग्राम पंचायत भवन लोडकिया (मनासा ब्लॉक) एवं ग्राम जनकपुर (जावद ब्लॉक) में आयोजित हुआ। उक्त प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग नीमच एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। जिसमें नीमच ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग नीमच से मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार प्रजापत, सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.नरसिंह चौहान,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार,मनासा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से भावना माली, जितेन्द्र खमोरिया, सुरेश बुंदेला के साथ आयुष विभाग से डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार एवं जावद ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से कमलेश चौहान, कुमारी आरती शर्मा के साथ आयुष विभाग से डॉ.बादर सिंह वास्केल, डॉ.नाथूसिंह मौर्य ने प्रशिक्षण दिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });