नीमच - कहते है खुद पर भरोसा हो तो कुछ भी असंभव नही है। कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिलता है नीमच जिले के नयागांव के स्टेशन रोड़ पर श्री देव वेल्डिंग वर्क्स के संचालक राजमल गायरी का, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से अपना नाम कमाया है। वे कभी दूसरों के फैक्टरी में वेल्डिंग का कार्य किया करते थे,
लेकिन अब पीएमईजीपी योजना का लाभ लेकर खुद का बड़ा कारखाना डालकर महीने के लाखों रुपए काम रहे है, उन्होने खुद को तो स्थापित किया साथ ही अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे है। इनके कुशल कार्य को देखते हुए देश भर से लोग यहां आते है जुगाड़ और कृषि संयंत्र बनवाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई है, जिसमे से एक योजना है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम। जिसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। जिसमे हितग्राही को विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक और व्यवसाय, सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो, उन्हें ऋण पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है।
नयागांव के राजमल ने इस योजना का लाभ लेकर 10 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर अपनी छोटी दुकान को बड़े कारखाने में बदल कर, अपनी किस्मत बदल डाली हैं। आज राजमल के कारखाने पर 10 से 12 अन्य लोगों को भी रोजगार मिला है। नयागांव स्टेशन रोड़ स्थित श्री देव वेल्डिंग वर्क्स पर आज देश भर के किसान और लॉरी बनवाने वाले आते है। यहां वे अपनी जरूरत के मुताबिक अत्याधुनिक तकनीक से लैस जुगाड़ और अन्य कृषि संयंत्र बनवाते है। राजमल की प्रसिद्धि अब इतनी है, कि रोजाना कई ग्राहक उनके यहां आते है जिससे वो हजारों रुपए रोजाना कमाते है। इस काम में उनके एक और साथी है मदन माली जो इस कार्य में उनका पूरा सहयोग करते है। राजमल और उनका परिवार दे रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभाविंत राजमल गायरी ने बताया कि हमारी नयागांव स्टेशन रोड़ पर श्री देव वेल्डिंग वर्क्स दुकान है, जहां यहां किसानों की ज़रूरतों को आसान करने के लिए कृषि यंत्र बनाते है। जो छोटे छोटे किसान है, जो ट्रैक्टर नही खरीद सकते उनके लिए खेती के कई तरह के जुगाड़ बनाए है।
साथ ही जो फेरीवाले रहते है उनकी पुरानी बाइक पर ट्रॉलियां बनाई है। कृषि के दवाई स्प्रे के जुगाड़, कल्टीवेटर, खरपतवार जैसे अनेक यंत्र बनाते है। यह सब जो हमने किया है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हुआ है वे कहते है, कि प्रधानमंत्री जी ने पीएमईजीपी योजना लागू की है यह उनके लिए बहुत ही सार्थक हुई है। इसी योजना से वे आत्मनिर्भर बन पाए है। इसके लिए राजमल, प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद दे रहे हैं। राजमल को पीएमईजीपी योजना से 10 लाख रुपए का ऋण और उस पर 35% का अनुदान भी शासन की ओर से मिला हैं।