मंदसौर। मंदसौर की मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने अफीम डोडा लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इसके 7 साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के तीन गांवों में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए किसानों के खेत में खड़ी अफीम की फसल से डोडा लूट कर फरार हो है थे। वारदात के वक्त आरोपियों ने किसानो एक साथ मारपीट की थी। मामले में मल्हागढ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनुराग सुजानियां ने बताया कि 26 मार्च को अमरपुरा के किसान दीपक पिता बगदीराम गायरी उम्र 23 साल ने शिकाययत दर्ज करवाई कि उसके साथी रमेश बागरी के साथ मारपीट कर बदमाश खेत से 40 किलो डोडा और 25 किलो पोस्तादाना लूट कर ले गए। इसी तरह 28 मार्च को भुवानी सिंह पिता चमसिंह राजपूत निवासी जेतुपुरा के खेत से बदमाश मारपीट कर 30 किलो साबूत डोडा चोरी कर ले गए वही 25 मार्च को बदमाश रामप्रसाद पिता प्रभूलाल बावरी निवासी पामाखेडा के खेत 25 किलो साबूत डोडा चोरी कर ले गए। तीनों वारदात की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। 3 मार्च को पिंटू पिता जगदीश बावरी (20) निवासी जोगणी व दयाराम पिता गोविन्द बावरी (25) निवासी मगरोडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसमें लूट की वारदात कबूल करते हुए पुष्कर पिता जगदीश बावरी निवासी जोगणी, मुन्नालाल पिता परसराम बावरी निवासी सिंदपन, विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी निवासी जोगणी, उदल पिता रामगोपाल बावरी निवासी चंगेरी, समरथ पिता रामेश्वर बावरी निवासी जोगणी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। लूट का माल रिश्तेदारों में बांटा, सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार डोडा चोरी की वारदात के बाद पुलिस की जांच के दौरान सामने आया है कि अमरपुरा गांव के बकरिया चराने वाले शख्स मदन पिता भेरुलाल रेगर ने डोडे खेत में होने की सूचना दी। आरोपियों ने लूटे हुए माल से 5 किलोग्राम अपने रिश्तेदार अर्जुन पिता गोवर्धनलाल बावरी निवासी बरखेडा पंथ और 2 किलो मदन रेगर बेच दिया था। इस घटना में सहयोग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अर्जुन से 5 किलो पोस्तादाना व मदन रेगर से 2 किलो पोस्तादाना जब्त किया गया। मामले में मुख्य आरोपी पिंटू और दयाराम कब्जे से 5 किलो पोस्तादाना, 20 किलो डोडा और 2 बाइक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी अपराध बढ़ाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के सात अन्य साथी पुष्कर बावरी, मुन्नालाल बावरी, विष्णु बावरी, उदल बावरी, समरथ बावरी, सुनिल बावरी ,गोपाल बावरी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है।