मंदसौर : गरोठ निवासी कार्तिक पिता अभय वर्मा कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा में कक्षा दसवीं में पढ़ता है। स्कूल ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैती महोत्सव मनाया। 31 मार्च को श्री राम भगवान के नाम का गाना चल रहा था, इस पर कार्तिक डांस कर रहा था। साथ में स्कूल के अन्य बच्चे भी नाच रहे थे। तब ही शिक्षक गुलाम ख्वाजा वारसी ने कार्तिक धमाल करने से मना किया। नहीं मानने पर गुलाम ख्वाजा वारसी कार्तिक को पकड़कर अपने साथ ले गए और कमरे में बंद कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन छात्र का आरोप है कि शिक्षक गुलाम ख्वाजा वारसी ने शिक्षक फैजान शैख के साथ मिलकर उसको पीटा। इससे कार्तिक को सिर और कान पर गंभीर चोट आई। साथ ही उसके कान का पर्दा भी फट गया। इसकी रिपोर्ट करने के लिए सभी छात्र भानपुरा थाने पर चले गए। बच्चे के पिता अभय वर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। अभय पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हुए। अभय ने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम का मामला है। यह मारपीट धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर के धार्मिक भावना भड़काने के लिए की गई है। भानपुरा पुलिस भी आरोपियों को बचाने में लगी है। इन बातों को लेकर मंगलवार दोपहर 2 बजे एडिशनल एसपी को ज्ञापन के माध्यम से बताई। आंदोलन की दी चेतावनी छात्र के परिजन और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा की मान्यता निरस्त की जाए। आरोपी गुलाम ख्वाजा वारसी और फैजान शेख के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने और देशद्रोही धाराओं मैं भी एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। यदि पुलिस ऐसा नहीं करती है, तो जन आंदोलन किया जाएगा। नगर वासियों ने इस संबंध में नायब तहसीलदार सविता राठौर और गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र ताड़नेकर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में अभय वर्मा, रामदयाल, सुभाष जोशी, पवन खाती ,कार्तिक, विशाल वर्मा, राजेश गुर्जर, नवीन, राकेश आर्य, विनोद सुरेश चंद्र मोदी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। दोनों शिक्षकों को किया बर्खास्त कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर स्कूल प्रबंधक भानपुरा एस दाता का कहना है कि दोनों ही शिक्षकों को स्कूल से बर्खास्त कर दिया है। आगे इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए सभी शिक्षकों को चेतावनी दी गई है।