KHABAR : 3 गांव से अफीम से भरे डोडे और पोस्तादाने की लूट करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा

MP 44 NEWS April 5, 2023, 6:00 pm Technology

मंदसौर । मल्हारगढ़ थानाक्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से खेतों से अफीम के डोडे और पोस्तादाना की चोरी का पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर खुलासा किया है। चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.25 किलो डोडे, 2.19 किलो पोस्तादाना और घटना में प्रयुक्त दो बाइक व दो ल_ बरामद किए। लूट व चोरी में शामिल 7 आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा में 26 मार्च को दीपक पिता बगदीराम गायरी ने अज्ञात बदमाशों द्वारा खेत से 40 किलो डोडे व 25 किलो पोस्तादाना लूटने, जेतपुरा निवासी भुवानीसिंह पिता चमनसिंह राजपूत ने खेत से 28 फरवरी को 30 किलो साबूत डोडे चोरी होने एवं पामाखेड़ा निवासी रामप्रसाद पिता प्रभुलाल बावरी ने खेत से 25 मार्च को 25 किलो डोडे चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई थी। तीनों मामलों में पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर सूचना पर संदिग्ध जोगणी मल्हारगढ़ निवासी पिन्टू पिता जगदीश बावरी व मगरोड़ा निवासी दयाराम पिता गोविन्द बावरी को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डोडा लूट की घटना स्वीकारी। आरोपियों ने चोरी व लूट की इस घटना में जोगणी निवासी पुष्कर पिता जगदीश बावरी, विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी व समरथ पिता रामेश्वर बावरी, सिंदपन निवासी मुन्नालाल पिता परसराम बावरी, चंगेरी निवासी उदल पिता रामगोपाल बावरी का भी शामिल होना बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अमरपुरा निवासी मदन पिता भेरुलाल रैगर को 2 किलो व बरखेड़ापंथ निवासी अर्जुन पिता गोर्धनलाल बावरी को 5 किलो डोडे देना बताया। पुलिस ने मदन व अर्जुन को भी पकड़ लिया व डोडे बरामद किए। साथ ही आरोपी पिन्टू से लूटा गया 5 किलो पोस्तादाना व चोरी के लिए प्रयुक्त बाइक एवं दयाराम के कब्जे से 20 किलो डोडा व चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त की। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पिंटू बावरी व दयाराम बावरी ने पामाखेडा व जेतपुरा में किसान के खेत से डोडाचूरा चोरी के मामले में जोगणी निवासी पुष्कर पिता जगदीश बावरी, विष्णु पिता लक्ष्मण बावरी, समरथ पिता रामेश्वर बावरी, सुनील पिता गेंदमल बावरी, गोपाल पिता मानसिंह बावरी एवं चंगेरी निवासी उदल पिता रामगोपाल बावरी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। दोनों गांव से डोडे चोरी के मामले में पिन्टू बावरी के कब्जे से 7 किलो डोडे व दयाराम के कब्जे से 5 किलो पोस्तादाना जब्त किया। पुलिस के अनुसार पिन्टू, दयाराम, मदन व अर्जुन की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुष्कर, मुन्नालाल, विष्णु, समरथ, सुनील, गोपाल और एक अन्य आरोपी फरार है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });