KHABAR : फाॅरेस्ट गार्ड द्वारा लकड़ी जब्त करने पर माफियाओं ने दी धमकी : ऑफिस में घुसकर करते रहे झूमा-झटकी, अधिकारी मौन बैठे देखते रहे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 5, 2023, 7:50 pm Technology

मंदसौर । वनरक्षकों को धमकाने और उनकी वर्दी फाड़ने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को वनरक्षक धरने पर बैठ गए। उनका आराेप है कि आरोपी दफ्तर में घुसकर धमकाते रहे, झूमाझटकी करते रहे, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहे। उन्होंने अधिकारियों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाए हुए डीएफओ को एक आवदेन सौंपा है। वनरक्षक ललित्त मीणा ने बताया- 3 मार्च को लकड़ी के गुटके से भरी पिकअप क्रमांक MP14 GC0930 की जब्त की गई थी। काष्ठ डीपो मंदसौर वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लाकर प्रकरण बनाया जा रहा था। तभी इरशाद पिता शमशाद अली निवासी मंदसौर, चेतन प्रकाश पिता ओंकारलाल प्रजापत 5 अन्य साथियों के साथ कार्यालय के अंदर घुसे और हमें धमकाते हुए झूमाझपटी की। उन्होंने कागज और आरक्षक के कपड़े फाड़ दिए। मौके पर कार्यालयय के वरिष्ठ अधिकरी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। इसके बाद वनरक्षक जैसे-तैसे अपनी जान एवं शासकीय अभिलेख बचाते हुए भागकर डिवीजन कार्यालय मंदसौर पहुंचा। डीएफओ को घटना बताई। मामले में विभाग द्वारा सहयोग न करने पर आहत वन आरक्षको ने POR बुक जमा करवाकर धरने पर बैठ गए। वनरक्षकों की मांग है कि मारपीट करने वाले आरोपियों पर करवाई की जाए। मामले में डीएफओ आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि वनरक्षक ने आवेदन दिया है। मुझे ज्यादा जानकरी नहीं है। मामले की जांच करवा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });