रतलाम - रतलाम शहर समेत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। 22 आदतन अपराधियों को जो कि आए दिन वारदात को अंजाम देते है उन्हें पकड़ा। पुलिस को शंका थी की यह फिर से कोई अपराध कर सकते है। पुलिस इन्हें पकड़ कर जेल वाहन में बैठा रही थी तब सब अपना मुंह छिपाते रहे।
एसपी अमित कुमार ने बताया ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जो कि अपराधों में लगातार लिप्त रहते है। सूचना थी कि यह कुछ अपराध कर सकते है। पूर्व में सभी गंभीर अपराधों में भी लिप्त रहे है। इन सब पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
सभी को स्टेशन रोड थाने से बाहर पैदल लाकर जेल वाहन में बैठा कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
टीम बनाकर की धरपकड़
एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर सक्रिय आदतन अपराधियों की धरपकड़ की गई।
एसपी कुमार ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त, पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रख विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए है।