नीमच - वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन बोलेरों अथवा समकक्ष (डीजल)मॉडल वर्ष 2024 का या उसके पश्चात का वाहन के लिए सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे तक में आंमत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशुपालन नीमच से प्राप्त की जा सकती हैं।