उज्जैन -
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल गुरुवार दोपहर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रथम उज्जैन आगमन पर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
खंडेलवाल के साथ मंदिर परिसर में भाजपा विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल सहित पार्टी के कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर समिति द्वारा खंडेलवाल का पारंपरिक स्वागत किया गया।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,“पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्यार और भरोसे से मुझे यह ज़िम्मेदारी मिली है। मैंने अपने कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन से की है। बाबा की कृपा मुझ पर, पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे।”
जब उनसे नई टीम के गठन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,“यह आगे देखा जाएगा।”
भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार, खंडेलवाल उज्जैन प्रवास के दौरान अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे, जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और कार्यकर्ताओं से संवाद शामिल हैं।
उसके पश्चात नानाखेड़ा स्थित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कालिदास अकादमी में भाजपा नगर द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम बार उज्जैन आगमन पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व मैं महापौर मुकेश टटवाल की उपस्थिति में भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।