मंदसौर - मंदसौर की मल्हारगढ़ पुलिस ने दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक आनंद की कार्रवाई में दो बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ है। टीआई राजेंद्र कुमार पवार सहित टीम ने स्टेशन रोड और बरखेड़ा पंथ में हुई चोरियों का पर्दाफाश किया। सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चोर।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड कॉलोनी में पुष्पा डांगी के घर से 23 अप्रैल को चोरी हुई थी। बरखेड़ा पंथ में सुनील रत्नावत के घर से 25 मई को चोरी की वारदात हुई थी। आरोपियों में नीमच के मनीष पिता हेमंत बाछड़ा (21) और मनीष पिता रोशन बाछा शामिल हैं। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में चोरी के कई मामलों में वांछित हैं।
पुलिस ने सुनार को भी पकड़ा
आरोपियों ने पूछताछ में चोरी का सामान जावद, नीमच के सुनार रवि सोनी को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरखेड़ा पंथ से चोरी हुए 9 लाख के सामान में से 3.5 लाख के जेवरात और 70 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं।
3 लाख के जेवरात और 40 हजार बरामद
स्टेशन रोड की चोरी में 4.5 लाख के जेवरात, 25 चांदी के सिक्के और 1.35 लाख रुपए नगद चोरी हुए थे। इनमें से 3 लाख के जेवरात और 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। बरामद माल में 2 सोने की चेन, 2 कान के टॉप्स, 2 अंगूठी, 4 चूड़ी, 25 चांदी के सिक्के, 1.10 लाख रुपए नगदी और एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल शामिल है।
'कुछ आरोपी अभी भी फरार'
मल्हारगढ़ टीआई राजेंद्र पंवार ने बताया कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है उन्हें गिरफ्तार कर बाकी माल की बरामदगी की जानी है।