मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के हरचंदी गांव में पत्नी की हत्या के आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने ह्त्या को आत्महत्या करार देने के लिए लाख कोशिश की, लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया। यह थी घटना भावगढ़ के ग्राम हरचंदी में पति राधेश्याम पिता मांगीलाल भील ने पत्नी वंदना की चरित्र शंका के चलते जूते के लेस से गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी पति जहर पीने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया की उसने जहर नहीं खाया है। उधर, पत्नी के गले पर निशान मिलने से पुलिस को शंका हुई। इसके बाद पति से सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म काबूल लिया। एसडीपोपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया की भावगढ थाने के हरचंदी गांव में राधेश्याम पिता मांगीलाल भील (40) ने अपनी पत्नी वंदना की हत्या कर दी थी। दोनों के बीच आए विवाद होता रहता था। पत्नी गांव के भुरानंदन उर्फ कुलदीप सिहं से फोन पर बातचीत करती थी, जो पति को यह पसंद नहीं था। वारदात के वक्त भी जब पति की नींद खुली तो पत्नी वंदना मोबाइल पर भुरानंदन से बातचीत कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसने जूते के लेस से पत्नी वंदना का गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी पति ने जहर खाने का बहाना बना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था। वारदात के दरमियान दोनों बच्चे अपनी मौसी के यहां गए हुए थे।