नीमच - 6 जुलाई 2025 को नीमच जिले के गांव नई बावल में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग का आयोजन संत जी के अनुयायियों द्वारा उनके गुरु जी की कृपा से आयोजन किया गया, सत्संग में संत जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मनुष्य जीवन के प्राप्त करने के महत्व के बारे में प्रकाश डाला,उन्होंने सत्संग में फरमाया कि मनुष्य जन्म दुर्लभ है मिले ना बारंबार।जैसे तरुवर से पत्ता टूट गिरे बहुर ना लगता डार।।
उन्होंने इस वाणी का सरलार्थ करते हुए बताया कि मनुष्य जीवन बहुत मुश्किल से प्राप्त होता है,मनुष्य जीवन की प्राप्ति भगवत प्राप्ति के लिए होती हैं।अतः हमें मनुष्य जीवन को ऐसे ही मौज मस्ती आदि में नहीं खोना चाहिए, जिस प्रकार से पेड़ों पर पत्ते पीले होकर टूटकर गिर जाते हैं और वे दोबारा से वृक्ष पर नहीं लगते हैं। इसी प्रकार मनुष्य जीवन प्राप्त करने के बाद पूर्ण परमात्मा की सद्भक्ति नहीं करने से मनुष्य जीवन व्यर्थ चला जाता है।।
सत्संग में जावद क्षेत्र के श्रीमान पुराणमल अहीर उपस्थित हुए,साथ ही जिला सेवादर सुरेंद्र दास, प्रकाश दास , भरत दास से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्संग के बाद निशुल्क नाम दीक्षा का आयोजन किया गया,जिसमें 04 व्यक्तियों द्वारा संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त कर सभी बुराई का त्याग कर सात्विक जीवन जीने का संकल्प लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सत्संग नीमच जिला और मंदसौर जिले की तहसील सीतामऊ मंदसौर दलोदा और मल्हारगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें दोनों जिला से हजारों अनुयाई सत्संग सुनने हेतु उपस्थित हुए।