नीमच - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक / बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर अपहृत गुमशुदा 05 वर्ष के नाबालिग बालक कार्तिक को 14 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 07.07.2025 को थाना बघाना पर फरियादी द्वारा उपस्थित होकर अपने नाबालिग बेटे को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 223/25 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालक की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक को 14 घंटे के अंदर दिनांक 07.07.2025 को लगातार मोहरर्स ड्यूटी करने के बाद लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लगभग 200 राहगीरो से पुछताछ कर सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपूर्द किया गया जिस पर परिजनो द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
सराहनीय भूमिका निराक्षक निलेश अवस्थी, सउनि राजकुमार यादव, प्र. आर. 103 मोनबीर सिंह, आर.626 राहुल डावी, आर.433 पंकज पाटीदार, आर. 509 अजातशत्रु, आर.630 ओमप्रकाश पारगी, आर. 492 राहुल चंदेल, म.आर. 489 शिवांगी, म.आर.536 रीना भट्ट, म.आर.612 पूजा मालबीय का सराहनीय योगदान रहा।