KHABAR: 'धर्म डिटर्जेंट-पाउडर नहीं, जिसे पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो, आचार्य पुलक सागर ने कहा- आदमी कहता है समय नहीं, लेकिन रील बनाने का समय है, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 6, 2025, 4:54 pm Technology

उदयपुर - राष्ट्र संत पुलक सागर ने कहा- धर्म जीवन का बीमा है, जो जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। ध्यान रखना इस जीवन में भी काम आएगा और अगले जीवन में भी काम आएगा। उन्होंने कहा कि- धर्म कोई डिटर्जेंट पाउडर नहीं है, जिसे पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो। राष्ट्र संत ने उदयपुर में अपने प्रवचन में समय की कमी के बहाने पर भी बात की। पुलक सागर महाराज ने कहा- आज 12 घंटे का सफर 4 घंटे में हो जाता है, 12 लोगों का परिवार 4 लोगों में सिमट कर आ गया। फिर भी आदमी कहता है, मेरे पास समय नहीं है। रील बनाने के लिए समय है, फेसबुक में रील देखने का समय है। जिस दिन आदमी के पास हकीकत में समय नहीं होगा। उस दिन उसको आभास होगा कि जो समय गंवाया वो कितना कीमती था। इससे पहले राष्ट्र संत पुलक सागर ने रविवार सुबह उदयपुर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया। संत के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। मंगल प्रवेश के दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई टाउन हॉल पहुंची। यहां राष्ट्र संत ने प्रवचन किए। अब देखिए- पुलक सागर महाराज के मंगल प्रवेश

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });