नीमच - पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए दिशा लर्निंग सेंटरों का संचालन विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस कर्मियों के परिवार के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कॉम्पिटिशन एग्जाम हो या अन्य कोई परीक्षा, यहां आकर वो निःशुल्क अनुकूल वातावरण में अपनी तैयारी कर रहे है।
नीमच जिले के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में स्थित दिशा लर्निंग सेंटर पर जहां बच्चों को wifi की सुविधा मिलती है, वहीं वातानुकूलित लाईब्रेरी में बैठकर शांति से विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकते है। यहां पर विभिन्न प्रकार की पाठ्य पुस्तकों का संग्रह भी है। 2023 में शुरू हुई इस योजना से कई बच्चों ने अपनी तैयारियां की है । इनमें से 6-7 विद्यार्थियों का चयन भी मप्र पुलिस आरक्षक व विद्युत विभाग में हुआ है। ज्यादातर विद्यार्थी यहां upsc, mppsc जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
नीमच के दिशा लर्निंग सेंटर इंचार्ज एसआई सुरेश सिसोदिया ने बताया कि दिशा लर्निंग सेंटर की शुरुआत 2023 में हुई थी जो पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित होता है। इसमें पुलिस परिवार के विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, जिनको घर मे पढ़ाई का माहौल नही मिल पाता है वे यहां आते है और पढ़ते है। यहां पर न्यूज़पेपर, मैगजीन, बुक्स और wifi की सुविधा उपलब्ध है। दिशा लर्निंग सेंटर में पढ़ने के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।