KHABAR: आईटीआई जावद में अप्रेंटिस ड्राइव 9 जुलाई को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 7, 2025, 6:28 pm Technology

नीमच - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच में 9 जुलाई 2025 को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक एमआरएफ एवं टाटा मोटर्स के राजकोट गुजरात प्‍लांट के लिए 12वी, आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष आयु सीमा के प्रशिक्षुओं की इंटरव्यू के माध्यम से 500 पदों की भर्ती हेतु केम्पस अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। परिवहन एवं रियायती केन्टीन सुविधा के साथ कंपनी द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा। अप्रेंटिस ड्राइव में सम्मिलित होने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई जावद में पहुँच कर, पंजीयन उपरांत इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। इंटरव्यू में सिर्फ नीमच जिले के शासकीय आईटीआई, कॉलेज के उम्मीदवारों को ही सम्मिलित किया जावेगा। उम्मीदवारों को अपना रिज्युम, एजुकेशन डॉक्युमेंट्स आवश्यक रूप से लेकर आना होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });