KHABAR : मैसेज से पता चला, बेटी की मौत हादसा नहीं, सुसाइड, बॉयफ्रेंड को 20 लाख के गहने और 5 लाख नकद दिए, लौटाए नहीं तो छत से कूदी गर्लफ्रेंड, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2023, 6:35 pm Technology

मध्यप्रदेश के मंदसौर में 29 मार्च को 20 साल की युवती की छत से गिरने से मौत हो जाती है। परिवार हादसा मानकर बेटी का अंतिम संस्कार कर देता है। घटना के 3 दिन बाद उनके हाथ कुछ ऐसा लगता है, जो होश उड़ा देता है। उन्हें मोबाइल में मिले एक मैसेज से पता चलता है कि बेटी की मौत हादसा नहीं, सुसाइड है। बेटी ने घर के सारे गहने, अपनी सैलरी और बाजार से उधार लेकर प्रेमी को 20 से 25 लाख रुपए दिए हैं। ये सारे रुपए प्रेमी IPL सट्‌टे में हार गया है। प्रेमी रुपए तो लौटा नहीं रहा, उल्टा और रुपए मांगकर उसे प्रताड़ित कर रहा है। बदनामी और प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने मोबाइल पर मैसेज में पूरी कहानी बयां कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका पिता अभी फरार है। सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी ब्रेड कारोबारी की बेटी मंदसौर जिला मुख्यालय। यहां की संत कंवरराम कॉलोनी में रहने वाले भगवान दास होतवानी ब्रेड की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी, 3 बेटियां और एक बेटा है। घर में बड़ी बेटी वैशाली कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। साथ ही, वह बीते साल भर से ऑनलाइन ट्रेडिंग शॉप पर काम कर रही थी। उसे 7 हजार रुपए महीना सैलरी मिलती थी। वह परिवार की लाड़ली थी और काफी होनहार थी। ऐसे में घर का लेन-देन उसी के जरिए होता था। घर की अलमारी की चाबी उसी के पास रहती थी। अलमारी में पुश्तैनी गहने भी रखे थे। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए थी। अब पढ़िए, कैसे खुलती गई परतें 29 मार्च 2023। दोपहर करीब डेढ़ बजे वैशाली छत पर जाती है। वहां से छलांग लगा देती है। मां लीना बाहर आती है। लहूलुहान बेटी को बेसुध हालत में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर पहुंचती है। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता को लगा कि उसकी मौत सामान्य है। संभवत: वह छत से गिर गई होगी। यही मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के 3 दिन बाद 1 अप्रैल को वैशाली के पिता शहर कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने आवेदन दिया। जिसमें लिखा था कि बेटी की मौत हादसा नहीं थी। उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी लाड़ली थी, इसलिए घर में गमगीन माहौल था। तीसरा दिन था, तो रिवाज के अनुसार घर की साफ-सफाई की जा रही थी। इस बीच कमरे में उसका मोबाइल मिला। छोटी बेटी हनी मेरे छोटे भाई के पास आई। बताया कि वैशाली के मोबाइल का पैटर्न लॉक मैंने खोल लिया है। यह सुन हम सभी कमरे में पहुंचे और बेटी की फोटो देखने लगे। हनी ने उसका वाट्सएप ओपन किया। बेटी ने अपने ही दूसरे नंबर पर 3 वाट्सएप मैसेज किए थे। जिसमें उसने बाफना जिनिंग फैक्ट्री निवासी अजय पिता हेमंत रोचवानी को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया था। मैसेज से यह स्पष्ट हो गया कि उसने प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी। पिता ने बताया कि अजय ने मेरी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उसने हमारे पुश्तैनी जेवर और नकद रुपए भी हड़प लिए। वह वापस नहीं दे रहा था। इस कारण बेटी कई दिनों से डिप्रेशन में थी। उसने परिवार और समाज में बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। बेटी की आत्महत्या के बाद मिले मोबाइल मैसेज से हमें पता चला कि वह किसी अजय नाम के शख्स के संपर्क में थी। कोतवाली पुलिस ने वैशाली के पिता के मुहैया कराए गए सबूत के आधार पर अजय रोचवानी और उसके पिता हेमंत रोचवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित धारा 306, 34 में अपराध दर्ज किया। क्रिकेट सट्टे में हार गया था लाखों रुपए वैशाली के परिजन का आरोप है कि अजय और वैशाली साथ काम करते थे। संभवत: यही दोनों की दोस्ती बढ़ी और उसने बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया। अपने झांसे में लेने के बाद उसने बेटी से धीरे-धीरे कर करीब 20 लाख कीमत के पुश्तैनी गहने हड़प लिए। बेटी ने गहने घर से चोरी कर अजय को दे दिए थे। इसके साथ ही उसने करीब 4 से 5 लाख रुपए नकद भी दिए थे। अजय को सट्टे की लत थी। क्रिकेट और IPL सट्टे में वह वैशाली के दिए गहने और रुपए सब हार गया था। वैशाली शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग शॉप पर करीब 7 हजार महीने की तनख्वाह पर जॉब करती थी। जहां वह जॉब करती थी, वहां से भी उसने एक लाख रुपए उधार लेकर अजय को दिए थे। वहीं, बाजार से भी रुपए उठाकर उसे दिए। ये सब रुपए वह सट्टेबाजी में हार गया। वैशाली को बाजार में रुपए वापस लौटना थे, लेकिन अजय ने रुपए और गहने देने से मना कर दिया। इसके बाद से वह डिप्रेशन में थी। वह आईपीएल सट्‌टा लगाता था: सुरेश होतवानी लड़की के अंकल सुरेश होतवानी ने बताया कि उठावना के बाद घर की सफाई की, तो वैशाली का मोबाइल मिला। जिसमें सुसाइड नोट निकला। जिसमें बताया कि समाज के अजय ने मुझे बहुत लूटा है और मेरे घर के सारे जेवर भी उसे दे दिए। मुस्तफा सर से एक लाख रुपए लिए थे वो भी उसे दे दिए हैं और वह वापस नहीं दे रहा और रुपए मांग रहा है। मैं थक चुकी हूं और सहन नहीं हो रहा है इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। अंकल का कहना है कि वह IPL सट्‌टा लगाता था हो सकता है उसके पास बेटी का कोई वीडियो हो जिस डर से उसने हमें कुछ नहीं बताया। भाई को बड़े पिताजी यह पैतृक संपत्ति दे गए थे। अजय को कड़ी से कड़ी सजा मिले हम तो यही चाहते हैं। पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण कोतवाली टीआई अमित सोनी तुरंत सिद्धि विनायक हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जहां पुलिस को परिजन ने बताया कि बेटी छत पर टहल रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ है। आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है। परिजन ने न तो वैशाली का पोस्टमॉर्टम करवाया न ही पुलिस को कोई बयान दिया। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। घटना वाले दिन 29 मार्च को परिजन ने वैशाली का अंतिम संस्कार भी कर दिया। दो दिन बाद परिजन थाने आए और बताया कि युवती का मोबाइल मिला है, जिसमें उसने एक मैसेज लिया है, जिसमें उसने लिखा था कि वह अजय से परेशान होकर सुसाइड कर रही है। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि उसका पिता अभी फरार है। लड़के और लड़की के मोबाइल की जांच साइबर सेल कर रही है। इसमें चेक किए जाएंगे कि किसने किसको क्या मैसेज किए हैं और कितने का लेन देन हुआ है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि अजय सट्‌टे का आदी है और इसीलिए उसने वैशाली से नकदी और ज्वेलरी ली थी। उसने धन पाने के लिए किसी प्रकार से ब्लैकमेल तो नहीं किया था, इसकी पड़ताल कर रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });