KHABAR : मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुस्कान अभियान के तहत 10 दिवस पुर्व घर से अपर्हत नाबालिग बालिका को भीलवाडा राजस्थान से आरोपी के चंगुल से बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार थाना मनासा पर नाबालिग बालक/बालिका की शत प्रतिशत बरामदगी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2023, 6:00 pm Technology

पुलिस मुख्यालय के निर्देषन में नाबालिक बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी शिंदे के कुषल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में विषेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 10 दिवस पुर्व घर से अपर्हत नाबालिक बालिका को भीलवाडा राजस्थान से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम -दिनांक 04.04.2023 को ग्राम नलखेडा से नाबालिक बालिका सपना (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 118/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दस्तयाबी हैतु विषेष टीम का गठन - नाबालिक बालिका सपना (परिवर्तीत नाम) को दस्तायाबी हैतु एक विषेष पुलिस टीम का गठन कर एसडीओपी मनासा सुश्री यषस्वी शिंदे व थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के निर्देषन में अपर्हता की दस्तयाबी हैतु उनि0 भोपालसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम गठीत कर संकलीत साक्ष्यो के आधार पर राजस्थान तरफ रवाना की गयी थी। उनि0 भोपालसिंह सिसोदिया व टीम द्वारा अपर्हता की तलाष निम्बाहैडा, चित्तोडगढ, हमीरगढ, शम्भुपुरा, सावा, गंगरार आदि स्थानो पर तलाष करते टीम द्वारा स्वरूपगंज भीलवाडा इंडस्ट्रीयल एरीया मे व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते एडीक जेम्स कंपनी में कार्य करते हुए आरोपी जितेन्द्र पिता भगतसिंह चरेड भील नि0 नलखेडा से पुछताछ कर उसके चंगुल से नाबालिक बालिका सपना (परिवर्तीत नाम) को दस्तयाब किया गया। तथा प्रकरण में धारा 366,376,376(2)एन भादवि व 5(एल)6 पोक्सो एक्ट का ईजाफा किया जाकर आरोपी जितेन्द्र पिता भगतसिंह चरेड भील उम्र 22 साल नि0 नलखेडा को गिरफ्तार किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय पेष किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपी - जितेन्द्र पिता भगतसिंह चरेड भील उम्र 22 साल नि0 नलखेडा जप्त सामग्री - एक टीवीएस मोटर सायकल एमपी 44 एमयु 5925 ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर वर्ष 2023 में कुल 10 नाबालिग बालिका को सकुषल दस्तयाब कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है वर्तमान में थाना मनासा पर कोई भी नाबालिग बालक/बालिका लापता सें संबधित प्रकरण मंे शत प्रतिवषत बरामदगी हो चुकी हे वर्तमान में कोई लापता बालक/ बालिका लंबित नही है। सराहनीय कार्य -उनि0 भोपालसिंह सिसोदिया, उनि0 रंजना डाबर, प्रआर प्रदिप शन्दे, प्रआर विजय गुनेरा, आर तेजंिसह सिसोदिया, मआर पुजा शक्तावत, मआर कुमकुम जाट, मआर पुर्णिमा तिवारी का सराहनीय योगदान है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });