KHABAR: बारिश के लिए शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाया, उज्जैन में श्मशान के 5 चक्कर लगाए, लोगों की मान्यता- गांव के पटेल को घुमाना होगा कारगर, पढ़े MP44 NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 11, 2025, 12:12 pm Technology

उज्जैन क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण अब ग्रामीण टोटके और परंपराओं का सहारा ले रहे हैं। उज्जैन के पास स्थित उन्हेल गांव में अच्छी बारिश की कामना के लिए गांव के पटेल लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में पांच बार घुमाया गया। यह टोटका धाकड़ समाज ने पारंपरिक रूप से किया। मामला शनिवार रात का है। ग्रामीणों की मान्यता है कि इस अनोखी परंपरा से जल्द ही बारिश होती है। दो दिन पहले ही महाकाल मंदिर में भी बारिश की कामना को लेकर विशेष अनुष्ठान किया गया था। सदियों पुरानी परंपरा धाकड़ समाज के लोगों ने बताया कि यह परंपरा सदियों पुरानी है। जब भी क्षेत्र में बारिश नहीं होती, तब गांव के पटेल को रात के अंधेरे में गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान के चारों ओर पांच परिक्रमा कराई जाती हैं। इससे पहले पूजन-पाठ और ढोल-नगाड़ों के साथ विधिवत पूजा की जाती है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होते हैं और भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं। उज्जैन में हालात गंभीर उज्जैन में बारिश नहीं होने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। शहर को एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है। गंभीर डेम की 2250 एमसीएफटी क्षमता में से अब केवल 8 दिन का पानी ही बचा है। इससे प्रशासन में चिंता बढ़ गई है कि अगर जल्दी बारिश नहीं हुई तो शहर में जल आपूर्ति कैसे होगी। उज्जैन में औसत से अब तक 7.28 इंच कम बारिश दर्ज की गई है। 10 अगस्त तक सिर्फ 13.94 इंच बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 21.22 इंच होनी चाहिए थी। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ट्रफ की एक्टिविटी होने से यहां तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });