KHABAR: भोपाल में 1.89 लाख स्मार्ट मीटर लगे, ज्यादा बिल आने की 547 शिकायतें, अफसर बोले- जांच कराई, सभी गलत निकली, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 11, 2025, 7:57 pm Technology

भोपाल - राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही उन्हें भारी यानी ज्यादा राशि के बिल दिए जा रहे हैं। इस प्रदर्शन के बीच ही बिजली कंपनी के अफसरों ने सोमवार को पहली बार स्मार्ट मीटर के फायदे भी बताए। 2 घंटे के सेमिनार में स्मार्ट मीटर को क्लीन चीट देते हुए अफसरों ने कहा कि सही रीडिंग हो रही है। डिप्टी चीफ इंजीनियर बीबीएस परिहार ने कहा कि स्मार्ट मीटर के संबंध में सीएम हेल्पलाइन या अन्य माध्यम से मिली कुल 547 शिकायतों की पड़ताल की। किसी में भी अधिक खपत आने की बात सिद्ध नहीं पाई गई है। ज्यादा बिल आने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पुराने मीटर में गड़बड़ हुई थी। उनकी अब सही रीडिंग आ रही हैं। इस दायरे में सभी उपभोक्ता नहीं है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत 16 जिलों में कुल 41 लाख 35 हजार 791 स्मार्ट मीटर लगेंगे। इसमें से भोपाल शहर में अल्फनार पॉवर प्राइवेट लिमिटेड को 2 लाख 34 हजार 530 एवं अपरावा भोपाल स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड को 3 लाख 62 हजार 425 स्मार्ट मीटर लगाने का अनुबंध कंपनी ने किया है। भोपाल में सितंबर-24 से पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। 11 अगस्त तक की स्थिति में 1 लाख 89 हजार 82 मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें से 7372 उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर की सीरिज में चेक मीटर के रूप में सामान्य डिजिटल इनेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं। इनमें से किसी के यहां भी खपत में कोई अंतर नहीं आया है। स्मार्ट मीटर के संबंध में मिली कुल 547 शिकायतों में से एक भी सही नहीं पाई गई है। इस संबंध में संबंधित से लिखित में भी लिया है। सामान्य इलेक्ट्रॉनिक मीटर एवं स्मार्ट मीटर में बिजली खपत दर्ज करने का तरीका समान है, लेकिन स्मार्ट मीटर में एडवांस फिचर होने के कारण रिमोटली रीडिंग ली जा रही है। जिसमें मानवीय गलती होना संभव नहीं है। ज्यादा बिल आने पर शिकायत कर सकते हैं स्मार्ट मीटर सेल प्रभारी सीके पंवार ने कहा, यदि उपभोक्ता को लगता है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा राशि के बिल आ रहे हैं तो शिकायत करें। इसकी जांच की जाएगी। बता दें कि स्मार्ट मीटर को लेकर गोविंदपुरा समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हो चुके हैं। कांग्रेस के साथ बीजेपी विधायक भी नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद बिजली कंपनी सोमवार को 2 घंटे की कार्यशाला की। इसमें स्मार्ट मीटर से संबंधित तकनीकी पहलू, उपभोक्ताओं के लाभ और कार्यप्रणाली पर जानकारी दी गई। बीजेपी विधायक भी जता चुके विरोध स्मार्ट मीटर को लेकर भोपाल ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं। इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों से स्मार्ट मीटर को लेकर उनकी राय जानी थी। बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 5 विधायक यानी कुल 18 विधायकों में से 8 विधायकों ने कहा कि स्मार्ट मीटर से जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता परेशान है, लेकिन जहां परेशानी आ रही है, उसे दूर भी किया जा रहा है। भोपाल में 25 दिन में 5 प्रदर्शन, बिजली दफ्तर का घेराव राजधानी में बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हर रोज बढ़े बिलों की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। इसके विरोध में पिछले 25 दिन में 5 प्रदर्शन हो चुके हैं। कांग्रेसियों के साथ लोग गोविंदपुरा बिजली ऑफिस का घेराव भी कर चुके हैं। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है कि बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम व्यक्ति की जेब पर डाका डालने का नया तरीका निकाला है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध ‎किया जा रहा है। कमेटी अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर के ‎नाम पर गरीब उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं। जबरन ‎पुराना बकाया बताया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों और‎ गलियों में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर फ्लैक्स लगाए जाएंगे।‎​​​ कंपनी के अफसरों में पाकिस्तानी भी शामिल, अफसर बोले-जांच करवा रहे दिल्ली की सलाहकार फर्म इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखकर आगाह किया है कि स्मार्ट मीटरों के जरिए साइबर अटैक की आशंका है। फोरम ने कहा है कि मध्य क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम सऊदी अरब की एक कंपनी को मिला है। इसमें पाकिस्तान के कुछ उच्च अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। फोरम ने आगाह करते हुए कहा है कि पावर सिस्टम को साइबर अटैक से सचेत रहने की जरूरत है। इस मामले में डिप्टी चीफ इंजीनियर परिहार ने कहा कि सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में मामला है। ऊपरी लेवल से जांच की जा रही है। डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लगा चुकी बिजली कंपनी बिजली ‎कंपनी शहर में अब तक डेढ़ लाख ‎से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। ‎ये जहां बिजली चोरों पर भारी पड़ ‎रहे हैं। वहीं 12 इलाकों के 508 ‎उपभोक्ताओं को 1.50 करोड़ रुपए‎ के बिल थमाए गए हैं। स्मार्ट मीटर के विरोध में ‎शहर में रहवासियों के प्रदर्शन का‎ सिलसिला भी जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });