मंदसौर - मंदसौर की नारायणगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 किलो डोडाचूरा के साथ कार सवार 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ़ रोड स्थित बालाजी मंदिर के सामने नाकाबंदी कर बादरी की ओर से आ रही सिल्वर कलर की मारुति 800 कार (नंबर टीडी 14 यूआई 2398) को रोककर तलाशी तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 22 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए आंकी जा रही है।
कार सवार चालक झंडागली निवासी फिरोज खान(40) पिता अजीज खान को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह डोडाचूरा शहजाद हुसैन पिता अबरार हुसैन मंसूरी से लाया था और शाकिर खान पिता शहादत खान कबाड़ी को मल्हारगढ़ स्टेशन रोड स्थित निवास पर देने जा रहा था।
टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से एक एंड्रॉयड ओप्पो कंपनी का फोन जिसकी कीमत 10 हजार रुपए और परिवहन में उपयोग की गई मारुति 800 कार जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है, भी जब्त की है। कुल जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 43 हजार रुपए है।