नीमच - सफाई व पौधारोपण कर विधायक, नपा अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया - विधायक ने उपस्थितजनों को दिलाई स्वच्छता व तिरंगा अभियान की शपथ--- लायंस पार्क के जीर्णोद्धार की हुई घोषणा नीमच!
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छ स्वच्छताअभियान के तहत 11 अगस्त सोमवार को नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा लायंस पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया!कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, पीओडूडा चंद्र सिंह धारवे व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने नगर पालिका सभापतिगण, पार्षदगण,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था,लायंस क्लब व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति मैं बगीचे में पौधारोपण, बगीचे की सफाई, व बगीचे के बाहर लायंस चौराहे पर लगे 100 फीट ऊँचे पोल पर विशाल तिरंगा ध्वज चढ़ा कर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का संदेश दिया! इस दौरान विधायक परिहार ने उपस्थित जनों को हर घर में स्वच्छता व हर घर में तिरंगे की शपथ दिलाई तथा विधायक की परिहार व नपा अध्यक्ष चोपड़ा ने लायंस पार्क के जीर्णोद्धार, सौंदरिकरण व रंगरोगन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की!
कार्यक्रम में नपा सभापति कुसुम अशोक जोशी, पार्षद रामचंद्र धनगर,किरण शर्मा, स्वच्छता एंबेसडर विवेक खंडेलवाल, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के इंजीनियर बाबूलाल गौड़,किशोर बागड़ी, रंजन स्वामी सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथिगणों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया यह अभियान समाज में स्वच्छता, देशभक्ति, पर्यावरण सुधार के साथ ही एकता की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है! प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में स्वच्छता का ध्यान रखें व तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयता का संदेश दें!
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं व एनजीओ के पदाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे!