KHABAR: जीतू पटवारी के समर्थक,NSUI नेता ने कॉलेज में की तोड़फोड़, इंदौर में प्रिंसिपल के रूम में घास फेंकी, खिड़की के कांच तोड़े, एफआईआर दर्ज, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 12, 2025, 12:42 pm Technology

इंदौर - एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थक और एनएसयूआई नेता अमन पटवारी ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (GACC) में अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने अमन पटवारी और अन्य के खिलाफ तोड़फोड़, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, अमन पटवारी और उनके साथी बिना अनुमति के प्रशासनिक भवन में लोहे की सरियों और घास के पुलिंदों के साथ घुस गए। प्राचार्य कक्ष में घुसने से रोकने पर उन्होंने विरोध किया और जबरन कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान दरवाजे के कांच और ताले को तोड़ दिया गया और प्राचार्य कक्ष के भीतर घास फैलाई गई। घटना के बाद कॉलेज में भय और अव्यवस्था का माहौल बन गया। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चला। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सभी साक्ष्य, जैसे CCTV फुटेज, सुरक्षित हैं। आरोप है कि अमन पटवारी पहले भी कॉलेज में कई बार अव्यवस्था फैला चुके हैं। हंगामे के बाद अमन पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “बहरों को सुनाने के लिए धमाका करना जरूरी होता है।” अमन का कहना है कि कॉलेज में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है, घास उगी हुई है, जिससे कीड़े-मकोड़ों का खतरा है। उनका दावा है कि वे तीन साल से इस मुद्दे को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एनएसयूआई ने अमन से किया किनारा कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अमन पटवारी जहां पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समर्थक माने जाते हैं, वहीं GACC कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता चंद्रशेखर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि यह जांच का विषय है कि अमन पटवारी द्वारा कॉलेज में हंगामा किए जाने से कुछ ही समय पहले प्राचार्य कॉलेज से रवाना हो गई थीं। इधर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रजत पाटीदार ने बताया की अमन वर्तमान में एनएसयूआई में किसी भी पद पर नहीं हैं। वहीं, उन्होंने सोमवार जो भी कॉलेज में प्रदर्शन किया, इसकी हमें जानकारी नहीं दी। अमन ने वर्तमान में राऊ विधानसभा से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा हैं। अमन पहले GACC कॉलेज में एनएसयूआई का अध्यक्ष था। वहीं, एनएसयूआई नेता जावेद ख़ान ने कॉलेज में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा, "शिक्षा के मंदिर में इस तरह की तोड़फोड़ करना बिल्कुल ग़लत है। इसे किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।" अमन पटवारी बाेले- यह प्रशासन की अनदेखी उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन कॉलेज की अव्यवस्थाओं और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ था। उन्होंने घास को प्रतीक रूप में उपयोग किया और बताया कि यही घास गांधी जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं के आसपास उगी हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कॉलेज प्रशासन ने बताया हिंसात्मक प्रशासन का कहना है कि विरोध करने का यह तरीका पूरी तरह से अनुचित और हिंसात्मक था। इससे न सिर्फ शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ, बल्कि शासकीय कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });