KHABAR: भोपाल में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, कांग्रेस विधायकों और हारे प्रत्याशियों से मांगा फर्जी वोटरों का डेटा, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 13, 2025, 1:22 pm Technology

भोपाल - लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावों में वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। इसके बाद से कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी को घेर रही है। आज (बुधवार) को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हो रही है। जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के दो चुनाव का फर्जी वोटर्स का डेटा दें। कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से वोटों की चोरी के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि बीजेपी और इलेक्शन कमीशन अलग-अलग नहीं, दोनों एक ही हैं। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संजय दत्त, फूल सिंह बरैया, बाला बच्चन, ओंकार सिंह मरकाम, एनपी प्रजापति, सुखदेव पांसे, अरुण यादव, विभा पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, प्रवीण पाठक, नीटू सिकरवार मौजूद हैं। इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाएगी पार्टी बैठक में वोट चोरी के मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाने को लेकर चर्चा हुई है। पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव 2023 और 2018 में हारे हुए प्रत्याशियों से कहा है कि वे तत्समय के फर्जी वोटरों की जानकारी निकालें और लेकर आएं। विधायकों और हारे हुए विधानसभा प्रत्याशियों से यह भी कहा है कि वह अपनी विधानसभा में जहां फर्जी वोटर संज्ञान में आए थे उनकी वोटर लिस्ट सबूत सहित भेजें। विधायकों ने मांगा 10 दिन का समय विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों ने पीसीसी से यह रिपोर्ट भेजने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में वोटर लिस्ट में हुए फर्जीवाड़े की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के पास आ जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });