KHABAR: कवरेज से रोककर मोबाइल छीना, डॉक्टर ने मानी गलती और मांगी माफ़ी – जिला युवा प्रेस क्लब उतरा मैदान में, पढ़े MP44 NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 11, 2025, 7:11 pm Technology

नीमच - जिला अस्पताल में कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर जिला युवा प्रेस क्लब ने सोमवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। मामला 10 अगस्त का है, जब पत्रकार महेंद्र उपाध्याय एक्सीडेंट मामले में कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेनी डॉक्टर साहिल खान ने कवरेज करने से रोका और मोबाइल छीन लिया। मोबाइल में रिकॉर्ड फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए। जिला युवा प्रेस क्लब ने इस घटना को पत्रकारों के अधिकारों का हनन बताते हुए विरोध दर्ज कराया। युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने मांग की है कि अस्पताल में कार्यरत किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा भविष्य में पत्रकारों के साथ अभद्रता न हो। ज्ञापन सौंपने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय में ट्रेनी डॉक्टर को बुलाया गया। जहां उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न होने का आश्वासन दिया। इस दौरान राकेश मालवीय, हरीश अहीर, सजय यादव, अब्दुल अली इरानी, पवन शर्मा, विजित राव माहाडिक, मनीष बागड़ी, महेश जैन, आनंद अहीरवार, बबलू किलोरिया, अफजल कुरैशी, आलम तौकीर, धीरज नायक, विनोद गुर्जर, प्रथम सिंह डोडिया, महेश सुथार, राजा कुरैशी, अवध शर्मा, मनीष कौशल, मोइन खान, इमरान खान, भावेश मारू सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });