मंदसौर - सांसद आवासीय फ्लैट, बाबा खड़क सिंह मार्ग नई दिल्ली का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू जी ,हाउस कमेटी अध्यक्ष महेश शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ संसद सदस्य उपस्थित हुए। सांसद सुधीर गुप्ता आवास समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मंे नया भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में इंफास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित किए है। जो कार्य कई वर्षो से अधूरे थे और जिनकी नित्यांत आवश्यकता हो रही थी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्है प्राथमिकता से लिया है। जिसका सबसे उदाहरण नई संसद भवन, भारत मंडपम, यशोभूमि, कर्तव्य भवन, नेशनल वार मेमोरियल, पोलिस वार मेमोरियल, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का स्थापित होना है और अब नवीन 184 आवास । इन आवासों के निर्माण से लोक सभा सदस्यों के लिए आवास उपलब्धता की स्थिति बेहतर हुई है। आधुनिक तकनीक के उपयोग और नियमित निगरानी से इन आवासों के निर्माण में लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत भी की गई है। उन्होने बताया कि सभी इमारतें आधुनिक मानकों के अनुरूप डिज़ाइन की गई हैं, भूकंपरोधी हैं और नवीनतम संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इसके साथ ही, परिसर में सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस सुरक्षा प्रणाली भी है। सुविधाएँ और लेआउट जनप्रतिनिधियों की बदलती ज़रूरतों के अनुरूप हैं। यह परिसर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्रत्येक फ्लैट में 5,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल है, जिसमें कार्यालय और स्टाफ के लिए जगह भी है। यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुरूप है। इमारतें भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगों के लिए अनुकूलित हैं। प्रत्येक आवासीय इकाई में लगभग 5,000 वर्ग फुट का कार्पेट क्षेत्र है, जो आवासीय और आधिकारिक दोनों कार्यों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। कार्यालयों, कर्मचारियों के आवास और एक सामुदायिक केंद्र के लिए समर्पित क्षेत्रों को शामिल करने से संसद सदस्यों को जन प्रतिनिधि के रूप में अपनी उत्तरदायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी। सांसद सुधीर गुप्ता ने नए आवासीय परिसर के समयबद्ध निर्माण के लिए लोक सभा सचिवालय, आवास और शहरी विकास मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी तथा निर्माण श्रमिकों और इंजीनियरों को धन्यवाद दिया, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का आभार व्यक्त किया।