KHABAR : धनेरिया कला मे माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण दिया गया, पढ़े MP44 की खबर

MP 44 NEWS August 23, 2025, 4:22 pm Technology

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नीमच में जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के आदेश एवं निर्देशानुसार नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23/08/2025 को ग्राम पंचायत घनेरिया कला शासकीय हाई स्कूल में माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घनेरिया कला सरपंच राजेश राठौर, प्राचार्य गोविंद जी कारा धर्मेंद्र खनकवाल, सरिता शक्तावत, अनीता सिसोदिया, राजन शर्मा, संगीता पाटीदार, अमित श्रृंगी, बानो पठान, मंगला सोनी, सपना चौहान जी प्रजापति शिक्षकगण एवं द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री, के द्वारा स्कूल के विघार्थियों को माटी के गणेश किस प्रकार से हम बना सकते हैं और माटी के गणेश बनाने में कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता लगती है, उस विषय के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से बताया गया एवं माटी के गणेश मिट्टी से बनाकर सभी उपस्थित विघार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });