KHABAR : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में स्वास्थ्य परीक्षण,बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 23, 2025, 7:32 pm Technology

नीमच | ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में दो दिन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 1200 अधिक छात्रों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। कार्यक्रम के तहत सुबह नौ बजे से ही विद्यालय के सभागार भवन में ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. मनोज चंदेल (एमबीबीएस) डॉ. शीतल कुमावत (एमबीबीएस) डॉ.संस्कृति चौहान (आहार विशेषज्ञ) अस्पताल के सहयोगियों के साथ पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। चिकित्सक टीम ने एक-एक बच्चे की कान, आंख, नाक, तालू, स्किन आदि की बारीकी से जांच की। सभी बच्चों का वजन व लंबाई का भी सूची बनाई। डॉ. संस्कृति चौहान ने बच्चों को खून की कमी, बच्चों में होने वाली कुछ बीमारियों के लक्षण, संतुलित भोजन तथा स्वस्थ रहने के कुछ बिंदुओं के बारे में बच्चों को बहुत अच्छे से जागरूक किया। बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से मौसमी बीमारियां और इन्फेक्शन उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेती है। उनके पौष्टिक आहार ग्रहण करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तबीयत खराब हो तो तुरंत ही विशेषज्ञ चिकित्सको की सलाह अवश्य लें। डॉ. शीतल कुमावत ने बच्चों से कहा कि स्वच्छ रहने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है। सभी अपने शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। भोजन के पूर्व व बाद में हाथ धोएं। नियमित स्नान करें। डॉ. मनोज चंदेल ने कहा कि बच्चे में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतों को डालें। सूर्योदय के पूर्व यदि प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो शरीर की ताजगी बनी रहेगी। खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा सभी विद्यार्थी बनाएं। शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन का सारा कार्य करने में आनंद आएगा। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स दिए। इस अवसर पर विद्याथियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला । इस अवसर पर प्राचार्य सुशील कुमार ने सभी चिकित्सकों व उनके दल को स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । निदेशिका डॉ.गरिमा चौरसिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक आदि उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });