मंदसौर | सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यालय में हम्मालों और तुलावटी की बैठक में सहभागिता की। बैठक में बैठक में मंडी की व्यवस्थाओं और तुलावटी हम्मालों के पारिश्रमिक पर चर्चा हुई। इसी के साथ ही किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि किसान और श्रमिक, दोनों का सम्मान और हित सुरक्षित रहना ही हमारी प्राथमिकता है। हम्माल थिया पद्धति से माल नहीं तौलेंगे और सभी कांटे एक साथ लगाएंगे। जहां से उपज की नीलामी पहले हुई है वहां एक साथ सारे कांटे लगाकर उसे पहले तौला जाए, एक भी कांटा बंद नहीं रहे। तुलवाई के समय किसासनों से कार्य नही कराएं, ऐसा किए जाने पर कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि किसानों की उपज को व्यापारी के गोदाम तक माल ले जाने में समस्या होती है। वे ठेले पर उपज को ले जाते है जिससे समय खर्च होता और किसानों को दाम मिलने में भी देरी होती है। ऐसे में आगामी दिनों में लोडिंग वाहन के माध्यम से उपज को पहुंचाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया। यही नही इच्छुक हम्मालो को लोडिंग वाहन लेने के लिए सात दिन के भीतर मंडी सचिव को आवेदन करने की बात कही। सांसद गुप्ता ने कहा कि किसानों को तुलावट में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। परस्पर आपसी सहयोग से कार्य करें। किसानों की उपज को सही और संतुष्टिपूर्ण तरीके से तौलें। वर्तमान में 50 किलो और 80 किलो में तौल हो रहा है, एक माह पश्चात केवल 50 किलो की ही तौल व्यवस्था की जाएगी तथा व्यवस्था में संपूर्ण सुधार किया जाएगा। इसी के साथ ही मंडी प्रशासन को किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिए पुख्ता बुनियादी सुविधाओ को सुधाराने निर्देश दिए, ताकि हम्माल और तुलावटी की तरफ़ से किसी भी किसान भाई को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।